Deoria: सास की पहले की हत्या फिर कमरे में रखा शव और जला दिया….बहू ने सनसनीखेज वारदात को दिया अंजाम

जहां बहुत ज्यादा बर्बरता से देखने को मिली…सास को मौत के घाट उतार दिया गया वो भी बहुत बेहरमी से…

देवरिया– सास और बहू के झगड़े तो हर घर में होते है….पर सास के खिलाफ बहू की जो क्रूरता सामने आई है…वो देखकर लोग हैरान रह गए है…जहां बहुत ज्यादा बर्बरता से देखने को मिली…सास को मौत के घाट उतार दिया गया वो भी बहुत बेहरमी से…

ये मामला है उत्तर प्रदेश के देवरिया का…जहां बहू ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र के पिपरा मोहन गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां एक बहू ने आपसी विवाद और पुरानी रंजिश के चलते अपनी सास की नृशंस हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी बहू ने पहले अपनी सास सुनीता देवी की हत्या की और फिर साक्ष्य मिटाने के इरादे से शव को कमरे में बंद कर जला दिया। जानकारी के मुताबिक, बहू ने मृतका के बेटे से प्रेम विवाह किया था, जिससे सुनीता देवी नाराज रहती थीं। यही पारिवारिक तनाव इस वीभत्स वारदात की वजह बना। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है और फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य एकत्र करने में जुटी है। गांव में दहशत का माहौल है।

Related Articles

Back to top button