UP: 4 बच्चों के बाप ने 4 बच्चों की मां से की शादी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद मचा बवाल

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संजय और ललिता को हिरासत में लिया, लेकिन थाने में दोनों ने साथ रहने की इच्छा जताई, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

सोनभद्र- उत्तर प्रदेश में इन दिनों अलग ही खेल चल रहा है….कभी कोई अपने प्रेमी ने शादी करने के लिए पति को मार दे रहा है….तो कहीं पर दो बच्चों की मां फरार हो जा रही है….और इस बार जो खबर आई है वो जानके लोग हैरान रह गए है…..उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की इस खबर को सुनकर लोगों के होश उड़ गए…

दरअसल, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के विंढमगंज इलाके से एक अनोखा प्रेम प्रसंग सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना दिया है। यहां चार बच्चों के पिता संजय और चार बच्चों की मां ललिता ने अपने-अपने परिवारों को छोड़कर मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी रचा ली। दोनों पहले से ही शादीशुदा हैं और उनके-अपने घरों में बच्चे भी हैं। लेकिन प्रेम में डूबे इन दोनों ने सामाजिक मर्यादाओं को तोड़ते हुए एक-दूसरे को जीवनसाथी बना लिया।

जब शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तो ललिता के पहले पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि संजय उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संजय और ललिता को हिरासत में लिया, लेकिन थाने में दोनों ने साथ रहने की इच्छा जताई, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button