Bulandshahr: स्कूल मर्जर का विरोध…शिक्षकों को ही ग्रामीणों ने बनाया बंधक

ग्रामीणों ने पढ़ाई से जुड़ा सारा सामान भी अपने कब्जे में ले लिया। शकरपुर गांव के सभी छात्र इस बदलाव से प्रभावित हैं। प्रशासन फिलहाल मामले को शांत करने की कोशिश कर रहा है।

बुलंदशहर- यूपी में स्कूलों का मर्जर कर दिया गया है…कई लोग इसका विरोध कर रहे है…और कहां जा रहा है कि गरीब बच्चों का इससे काफी नुकसान होगा….वहीं दूसरी ओर कई लोग सरकार के इस फैसले का समर्थन कर रहे है….लोगों को लगता है इससे उन्हें काफी ज्यादा फायदा होगा….खैर जो भी हो इस मामले में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में टीचरों के साथ इसी मामले को लेकर जो सलूक किया गया है….अब उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है…..

बुलंदशहर के विकासखंड ऊंचागांव के शकरपुर गांव में स्कूल मर्जर के फैसले के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बच्चों को पढ़ाने के लिए नजदीकी गांव चठेरा ले जा रहे शिक्षकों को रास्ते में रोककर बंधक बना लिया।

अभिभावकों का कहना है कि स्कूल मर्जर होने के बाद बच्चों को दूर के गांव तक जाना होगा, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी। विरोध में ग्रामीणों ने पढ़ाई से जुड़ा सारा सामान भी अपने कब्जे में ले लिया। शकरपुर गांव के सभी छात्र इस बदलाव से प्रभावित हैं। प्रशासन फिलहाल मामले को शांत करने की कोशिश कर रहा है।

Related Articles

Back to top button