25 हज़ार का इनामी शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, अवैध असलहा और बाइक बरामद

सिद्धार्थनगर। जिले में पुलिस और शातिर अपराधी के बीच मंगलवार देर रात लोटन-ठोठरी मार्ग पर महदेईया मोड़ के पास मुठभेड़ हुई, जिसमें ₹25,000 का इनामी और टॉप-10 सूची में शामिल बदमाश सिराजुद्दीन उर्फ बबलू को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान सिराजुद्दीन ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई।

मुठभेड़ के दौरान जब्त हुआ अवैध असलहा

पुलिस ने सिराजुद्दीन के पास से एक अवैध तमंचा (315 बोर), जिंदा व खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

30 से अधिक मामलों में वांछित

सिराजुद्दीन उर्फ बबलू पर चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित 30 से ज्यादा संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह सिद्धार्थनगर, बस्ती, महराजगंज और नेपाल क्षेत्र में अपनी गैंग के साथ सक्रिय था। उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट भी जारी था और 25,000 का इनाम घोषित किया गया था।

नेपाल भागने की फिराक में था

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिराजुद्दीन नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर सटीक घेराबंदी करते हुए उसे मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह एक संगठित गैंग बनाकर चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देता था और लूटे गए माल का बंटवारा अपने साथियों में करता था।

इस सफल कार्रवाई को सोग टीम, थाना लोटन व थाना मोहाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना दी है और अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार सख्ती से कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button