धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा की कोठी पर चला बुलडोजर, 20 कमरे और हॉल ध्वस्त, योगी सरकार की सख्त कार्रवाई

बलरामपुर। धर्मांतरण रैकेट का मास्टरमाइंड छांगुर बाबा उर्फ जलालउद्दीन के खिलाफ यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी आलीशान कोठी पर मंगलवार को 9 बुलडोजर चला दिए। करीब 3 बीघा जमीन पर बनी इस किलेनुमा कोठी के 20 कमरे और एक विशाल हॉल (40×40 फीट) को ढहा दिया गया। यह कार्रवाई सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर की गई, जिन्होंने धर्मांतरण को राष्ट्रविरोधी गतिविधि करार देते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

सुबह से शुरू हुई ध्वस्तीकरण कार्रवाई

मंगलवार सुबह 10:50 बजे प्रशासनिक अमला डीएम पवन अग्रवाल की निगरानी में उतरौला-मनकापुर मुख्य मार्ग स्थित कोठी पर पहुंचा। कोठी के मुख्य गेट पर ताला बंद था, जिसे तोड़कर टीम अंदर दाखिल हुई। पूरे परिसर की तलाशी के बाद ध्वस्तीकरण शुरू किया गया। शाम 5 बजे तक बुलडोजर से 20 कमरे और एक बड़ा हॉल जमींदोज कर दिया गया। प्रशासन ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे से शेष अवैध निर्माण तोड़ा जाएगा।

70 से अधिक कमरे, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

कोठी में करीब 70 से अधिक कमरे और हॉल बने हुए हैं, जिनमें से 40 कमरे अवैध घोषित किए गए हैं। चारों तरफ बाउंड्री वॉल पर करंट दौड़ाने वाला तार और 10 सीसीटीवी कैमरे लगे थे। कोठी तक 500 मीटर लंबी निजी सड़क बनाई गई थी।

तहसीलदार का बयान

उतरौला तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति ने बताया कि 17 मई, 17 जून और 7 जुलाई को अवैध निर्माण हटाने के नोटिस दिए गए थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

ATS की जांच में खुलासा: धर्मांतरण की फैक्ट्री चलाता था छांगुर बाबा

शनिवार को ATS ने 50 हजार के इनामी छांगुर बाबा को उसकी महिला मित्र नीतू उर्फ नसरीन के साथ लखनऊ से गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला कि छांगुर बाबा ने नीतू का धर्मांतरण कर उसका नाम नसरीन रखा और उसी के नाम पर कोठी बनवा दी।

ATS के अनुसार, बाबा ने इस कोठी को धर्मांतरण का नेटवर्क संचालित करने का अड्डा बना रखा था। वह हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनका जबरन धर्मांतरण करवाता था और फिर धार्मिक संस्थानों व फंडिंग नेटवर्क से पैसे जुटाता था।

हर जाति की लड़की का तय था रेट

जांच एजेंसियों के अनुसार छांगुर बाबा के गैंग में जाति के हिसाब से लड़कियों के रेट तय थे:-

  • ब्राह्मण, सरदार, क्षत्रिय लड़कियां – ₹15–16 लाख
  • पिछड़ी जातियों की लड़कियां – ₹10–12 लाख
  • अन्य जातियों की लड़कियां – ₹8–10 लाख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। आरोपी की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, राष्ट्र विरोधी भी हैं। राज्य में शांति और सौहार्द को भंग करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है।

सीएम ने कहा कि छांगुर बाबा और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और ऐसी सजा दी जाएगी जो समाज याद रखेगा।

Related Articles

Back to top button