
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बड़ा सियासी दांव चलते हुए कांवड़ यात्रा को लेकर अहम घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगर आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो राज्यभर में ‘कांवड़ कॉरिडोर’ का निर्माण कराया जाएगा।
कांवड़ यात्रा को दिया धार्मिक सम्मान
अखिलेश यादव ने कहा कांवड़ यात्रा आस्था से जुड़ी है। हमारी सरकार बनने पर हम हर सुविधा के साथ एक व्यवस्थित कांवड़ कॉरिडोर तैयार करेंगे, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। यह बयान ऐसे समय आया है जब उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियों के बीच धार्मिक और राजनीतिक चर्चाएं भी तेज़ हो गई हैं।
भाजपा पर साधा निशाना
अखिलेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ यात्रा की फोटो खिंचवाने में लगी रहती है, जबकि हम कांवड़ यात्रा को सुनियोजित और सुरक्षित बनाने के लिए कॉरिडोर जैसी ठोस योजना लागू करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार श्रद्धालुओं की सुविधाओं के बजाय केवल प्रचार पर ध्यान देती है।
कांवड़ यात्रा बनी सियासी बहस का केंद्र
गौरतलब है कि इस समय यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं हेलीकॉप्टर से यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया है। ऐसे में अखिलेश यादव का यह बयान आगामी चुनावों से पहले हिंदू मतदाताओं को साधने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।









