
PATNA. वोटर लिस्ट रिवीजन के विरोध में INDIA गठबंधन द्वारा आयोजित बंद और प्रदर्शन के दौरान एक अप्रत्याशित सियासी नज़ारा सामने आया। पटना में रैली के दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव को सुरक्षाकर्मियों ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ओपन जीप पर चढ़ने से रोक दिया।
इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कन्हैया और पप्पू यादव वाहन के पास खड़े असहज नजर आते हैं, जबकि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव खुली जीप में मुस्कुराते हुए हाथ हिलाते दिखाई दे रहे हैं।
अंदरखाने की नाराजगी?
सूत्रों की मानें तो इस पूरे घटनाक्रम के पीछे तेजस्वी यादव की नाराजगी बड़ी वजह है। कहा जा रहा है कि तेजस्वी को कन्हैया कुमार और पप्पू यादव की बढ़ती सक्रियता रास नहीं आ रही है, खासकर ऐसे समय में जब बिहार की राजनीति विधानसभा चुनाव की तरफ बढ़ रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, कन्हैया कुमार को कांग्रेस नेतृत्व ने बिहार में युवा चेहरा बनाने की कोशिश की है, जबकि पप्पू यादव सामाजिक आधार पर अपनी अलग सियासी जमीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों की सक्रियता RJD के भीतर असहजता पैदा कर रही है।
रैली की गर्माहट के बीच खिंचाव
बिहार बंद के दौरान विपक्षी एकता का प्रदर्शन करने की कोशिश की गई थी, लेकिन गाड़ी पर चढ़ने से रोके जाने की यह घटना गठबंधन की आंतरिक खींचतान को उजागर करती है। इससे पहले भी कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को मंच पर उचित स्थान न मिलने की खबरें आई थीं।









