
Battle Of Galwan. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर फौजी के अवतार में नज़र आने को तैयार हैं और इस बार कहानी है भारत-चीन गलवान घाटी संघर्ष की। अपूर्व लखिया के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान खान रियल लाइफ हीरो कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं, जो 2020 की गलवान मुठभेड़ में शहीद हुए थे।
जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन: एक्शन और बॉडी दोनों पर काम
फिल्म में आर्मी अफसर के रफ एंड टफ किरदार के लिए सलमान खान हाई-इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग कर रहे हैं। वे हर दिन एक घंटे का वर्कआउट करते हैं जिसमें कार्डियो, रेसिस्टेंस ट्रेनिंग और आउटडोर एक्शन ड्रिल्स शामिल हैं।
- हर सेशन में अलग-अलग मसल ग्रुप पर फोकस किया जा रहा है।
- सलमान बिना एसी और पंखे के ट्रेनिंग कर रहे हैं ताकि बॉडी से पानी और फैट दोनों तेजी से निकले।
- उन्हें फिल्म के एक्शन सीन्स के लिए फिजिकली बेहद फुर्तीला और मजबूत दिखना है।
डाइट से शराब तक कंट्रोल में भाईजान
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग के साथ-साथ वॉल्यूम सेट भी कर रहे हैं और हफ्ते में 6 दिन, हर सेशन में एक मसल ग्रुप पर (Muscle Group) फोकस कर रहे हैं। डिहाइड्रेशन तेज करने के लिए वो बिना एयर कंडीशनिंग या पंखे के ट्रेनिंग लेते हैं। वो फैट और वॉटर लॉस पर ध्यान दे रहे हैं। हर सेशन एक घंटे का होता है और इसमें तेज आउटडोर कार्डियो के साथ-साथ रेसिस्टेंस वर्क भी शामिल होता है। सलमान खान ने फिल्म के लिए अपना डाइट भी चेंज किया है। उन्होंने प्रोसेस्ड कार्ब्स और शराब पीना पूरी तरह से छोड़ दिया है। सलमान खान अब घर का ही बना खाना खा रहे हैं जिनमें लीन प्रोटीन, सब्जियां और दिन में सिर्फ एक चम्मच चावल शामिल है।
वायरल हुआ एक्शन वीडियो
फिल्म के निर्देशक अपूर्वा लखिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ब्लर वीडियो शेयर किया जिसमें कोई शख्स दमदार एक्शन करता दिख रहा है। फैंस का मानना है कि ये कोई और नहीं बल्कि खुद सलमान खान हैं जो गलवान घाटी की लड़ाई के एक्शन सीन्स की तैयारी कर रहे हैं।
क्यों खास है ‘बैटल ऑफ गलवान’
यह फिल्म 2020 में चीन के सैनिकों से लोहा लेते हुए शहीद हुए कर्नल बी. संतोष बाबू और उनके साथियों की बहादुरी की कहानी है। पहली बार सलमान खान रियल लाइफ आर्मी हीरो का किरदार निभाने जा रहे हैं। फिल्म का टीज़र सामने आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है और फैंस को अब इसके ट्रेलर और रिलीज डेट का इंतजार है।









