Gorakhpur Murder…दिनदहाड़े पट्टीदारों के विवाद में युवक की बेरहमी से हत्या, गांव में मचा हड़कंप

Gorakhpur Murder Case. गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गजारी गांव में गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दिनदहाड़े एक युवक की पट्टीदारों से आपसी विवाद में निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अनिल यादव के रूप में हुई है, जिसे धारदार हथियार से काटकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया।

धारदार हथियार से कई वार, मौके पर ही मौत

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पट्टीदारों के साथ पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि सोहन यादव और मोहन यादव नाम के दो पट्टीदारों ने अचानक अनिल पर हमला कर दिया और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करते हुए उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस, शव भेजा गया पोस्टमार्टम को

घटना की सूचना मिलते ही SP साउथ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या से गांव में तनाव का माहौल है और एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने हत्या के आरोप में सोहन यादव और मोहन यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

https://twitter.com/bstvlive/status/1943253956249162106

Related Articles

Back to top button