
India’s FIFA ranking fall. भारत की फुटबॉल टीम को फीफा रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को जारी हुई ताज़ा फीफा रैंकिंग में भारत 7 स्थान नीचे खिसककर 133वें स्थान पर पहुंच गया है। यह पिछले 8 सालों में टीम इंडिया की सबसे खराब रैंकिंग है। इससे पहले 2016-17 में टीम 130वें स्थान से नीचे गई थी।
इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह भारत का 2025 में खराब प्रदर्शन रहा। टीम ने अब तक 4 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिनमें से 3 में हार मिली और 1 मैच ड्रॉ रहा। सबसे बड़ी चिंता की बात यह रही कि ये सभी मुकाबले भारत ने अपने से निचली रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ खेले थे।
बांग्लादेश से ड्रॉ के बाद बढ़ी आलोचना
भारतीय टीम पर सबसे ज़्यादा सवाल तब उठे, जब बांग्लादेश के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा और टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। इस प्रदर्शन के बाद भारत की रणनीति और फिटनेस पर सवाल उठने लगे।
1996 में भारत की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
फीफा रैंकिंग में भारत की अब तक की सबसे बेहतरीन स्थिति साल 1996 में रही थी, जब टीम 94वें स्थान पर पहुंची थी। लेकिन इसके बाद से टीम लगातार संघर्ष करती दिख रही है।
पाकिस्तान टॉप-200 से भी बाहर
जहां भारत 133वें पायदान पर है, वहीं उसके पड़ोसी पाकिस्तान की स्थिति और खराब है। पाकिस्तान 3 स्थान गिरकर 201वें स्थान पर पहुंच गया है और फीफा की टॉप-200 टीमों से भी बाहर हो गया है। बांग्लादेश की टीम अभी 184वें स्थान पर है।
भारत में फुटबॉल की स्थिति पर अब गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। खराब नतीजों, कमजोर रणनीति और बुनियादी ढांचे की कमी ने टीम इंडिया को लगातार पीछे धकेला है।









