Sawan 2025: सावन के पहले दिन इस मंत्र से करें शुरुआत, मिलेगी शिव जी की कृपा

Sawan 2025 की शुरुआत 11 जुलाई से हो चुकी है। जानिए कौन सा मंत्र जाप करें पहले दिन, जिससे शिव जी की विशेष कृपा प्राप्त हो। पढ़ें मंत्र जाप के चमत्कारिक लाभ।

Sawan Mantra Jaap: आज, 11 जुलाई से सावन 2025 की शुरुआत हो रही है…. एक ऐसा महीना, जिसका हर पल भगवान शिव के चरणों में अर्पित होता है। शिवभक्तों के लिए यह मास केवल उपवास या पूजा का नहीं, बल्कि आत्मिक शुद्धि और परम ऊर्जा से जुड़ने का एक माध्यम है। सावन का पहला दिन हर साल की तरह इस बार भी खास है। मंदिरों में घंटियों की गूंज, जलाभिषेक की धारा और “बम-बम भोले” के जयकारों के बीच श्रद्धा की एक अलग ही तस्वीर दिखाई देती है।

इस मंत्र से करें दिन की शुरुआत: ॐ रुद्राय नमः

क्या आप जानते हैं कि सावन के पहले दिन सुबह उठकर “ॐ रुद्र” मंत्र का जाप करने से शिव जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है? यह मंत्र जितना सरल है, उतना ही शक्तिशाली भी। शिवपुराण के अनुसार, इस मंत्र के तीन बार उच्चारण मात्र से मन में शांति, स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

शिवभक्ति का उत्सव शुरू

इस पावन महीने में लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं, पवित्र नदियों से जल भरकर शिवलिंग पर अर्पित करते हैं। मंदिरों में रौनक देखते ही बनती है…. कहीं शिव तांडव स्तोत्र की गूंज, तो कहीं अभिषेक की पवित्र धारा। सावन सोमवार का व्रत रखने वाले भक्तों के लिए यह मास एक धार्मिक, भावनात्मक और आत्मिक यात्रा बन जाता है।

डिस्क्लेमर

यह लेख सामान्य धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों पर आधारित है। किसी भी आध्यात्मिक उपाय को अपनाने से पहले व्यक्तिगत विवेक या विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

Related Articles

Back to top button