
Muzaffarnagar Sawan Kanwar Yatra. सावन के पवित्र महीने में शुरू हुई कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। इसी के तहत DIG सहारनपुर अभिषेक सिंह ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी बॉर्डर और भूराहेड़ी चेक पोस्ट का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि अब तक 1 लाख से अधिक कांवड़िए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुके हैं और यात्रा को शांतिपूर्ण व सुरक्षित बनाने के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है।
हर गतिविधि पर डिजिटल नजर
DIG अभिषेक सिंह ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर हजारों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। यूपी और उत्तराखंड पुलिस के बीच CCTV स्ट्रीमिंग का आदान-प्रदान भी किया जा रहा है, जिससे रीयल टाइम मॉनिटरिंग संभव हो रही है। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए एक विशेष कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जो किसी भी अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट को तुरंत चिन्हित कर कार्रवाई कर रहा है।
प्राइवेट लोगों को नहीं अधिकार
DIG ने स्पष्ट किया कि कांवड़ मार्ग पर किसी भी निजी व्यक्ति को दुकानों की जांच या पूछताछ का कोई अधिकार नहीं है। अगर कोई ऐसा करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भूराहेड़ी चेक पोस्ट पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद
भूराहेड़ी चेक पोस्ट पर निरीक्षण के दौरान DIG ने यातायात व्यवस्था, मेडिकल सहायता, पेयजल व्यवस्था और पुलिस तैनाती का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी कांवड़िया असुविधा महसूस न करे और यात्रा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
पुलिस व प्रशासन मुस्तैद
कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए यूपी और उत्तराखंड दोनों राज्यों की पुलिस, प्रशासन और अन्य एजेंसियां पूर्ण रूप से अलर्ट पर हैं। DIG ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम हर संभव उपाय कर रहे हैं कि यह यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो।









