Radhika Yadav Murder Case : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आखिर क्या कहा राधिका यादव के हत्या पर….

Manohar Lal Khattar Statement on Radhika Yadav Murder. गुरुग्राम के सेक्टर-57 में हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब इस दर्दनाक हत्याकांड पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है। उन्होंने इसे समाज में बढ़ते ‘वेस्टर्न कल्चर’ और पारिवारिक विघटन का नतीजा बताया है।

यह घरेलू मामला है, जांच पूरी होने दें

करनाल में पत्रकारों से बात करते हुए खट्टर ने कहा एफआईआर दर्ज हो चुकी है, आरोपी भी गिरफ्तार हो गया है। लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं होती, इस पर ज्यादा टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा। यह एक घरेलू मामला है और इसीलिए मुझे लगता है कि कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी।

‘पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव बढ़ रहा है’

खट्टर ने इस घटना के बहाने समाज में बदलते मूल्यों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा पहले जब संयुक्त परिवार होते थे, तो नैतिक मूल्य और जिम्मेदारी का भाव ज्यादा होता था। बुजुर्गों का प्रभाव बच्चों पर सकारात्मक होता था। अब लोग अकेले रहना पसंद करते हैं और समाज में वेस्टर्न कल्चर का प्रभाव बढ़ रहा है। इसका ही असर है कि लोगों में गुस्सा, असहिष्णुता और तनाव की प्रवृत्ति बढ़ रही है।

क्या था राधिका मर्डर केस?

10 जुलाई को गुरुग्राम के सुशांत लोक फेस-2 में स्थित घर में 49 वर्षीय दीपक यादव ने अपनी 25 वर्षीय बेटी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दीपक यादव ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि राधिका अकसर उसे ताना मारती थी कि वह टेनिस अकादमी से होने वाली कमाई पर निर्भर है और कुछ नहीं करता। आत्मसम्मान को ठेस पहुंचने पर उसने गुस्से में यह खौफनाक कदम उठा लिया।

आरोपी ने अपराध कबूला, जांच जारी

पुलिस के अनुसार, आरोपी दीपक यादव ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। घर से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है। राधिका एक राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी थीं और भविष्य को लेकर काफी महत्वाकांक्षी थीं।

Related Articles

Back to top button