
खेल डेस्क : तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराकर सीरीज में जोरदार वापसी की है। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम महज 170 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच हाथ से निकल गया।
England win a thriller 🔥
— ICC (@ICC) July 14, 2025
Agony for India as they fall short by 22 runs.#WTC27 #ENGvIND 📝: https://t.co/0NCkPJdBEk pic.twitter.com/bD1MkrqvjZ
भारतीय पारी में रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा नाबाद 61 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला। एक समय लग रहा था कि जडेजा टीम को जीत दिला सकते हैं, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते चले गए।
इंग्लैंड की ओर से जोफर अर्चर और बेन स्टोक्स ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए। उनकी धारदार गेंदबाज़ी के सामने भारतीय बल्लेबाज़ टिक नहीं पाए।
इस हार के साथ भारत को सीरीज में झटका लगा है और अब अगले टेस्ट में वापसी की कड़ी चुनौती होगी।
🔹 भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी एक बार फिर कमजोर कड़ी साबित हुई
🔹 इंग्लैंड की गेंदबाज़ी ने दबाव में लाकर किया मैच अपने नाम
🔹 अब सीरीज में बना रोमांच, दोनों टीमों पर अगली भिड़ंत में दबाव रहेगा









