Trending

विधायक की जीत पर शिवभक्त की आस्था की मिसाल, 41 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर पहुंचा बागपत

भगवान शिव से मन्नत मांगी थी कि अगर बहादुरगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी राजेश जून को जीत मिलती है, तो वह हरिद्वार से 41 लीटर गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करेगा....

बागपत: हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ से बीजेपी विधायक राजेश जून की जीत पर एक शिवभक्त ने अपनी आस्था और वचनबद्धता का ऐसा उदाहरण पेश किया है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। विधानसभा चुनाव के दौरान मांगी मन्नत पूरी होने पर शिवभक्त विक्रम शर्मा उर्फ निशू ने हरिद्वार से 41 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर बागपत पहुंचकर अपनी आस्था का इज़हार किया।

विक्रम शर्मा ने बताया कि उन्होंने भगवान शिव से मन्नत मांगी थी कि अगर बहादुरगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी राजेश जून को जीत मिलती है, तो वह हरिद्वार से 41 लीटर गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करेगा और अपने गांव नुना माजरा के शिव मंदिर में जलाभिषेक करेगा। साथ ही अपने माता-पिता और विधायक को गंगाजल से स्नान भी कराएगा।

विक्रम की यह विशेष कांवड़ यात्रा इन दिनों लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। उन्होंने अपनी कांवड़ पर विधायक राजेश जून का पोस्टर भी लगाया है, जिसे देख लोग उत्सुकता से उसकी सराहना कर रहे हैं।

कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु हरिद्वार से विभिन्न रंगों और रूपों में गंगाजल लेकर निकलते हैं, लेकिन विक्रम की यह भक्ति और संकल्प इसे खास बना रही है। महाशिवरात्रि के मौके पर यह कांवड़ भगवान आशुतोष के प्रति अगाध श्रद्धा और सामाजिक समर्पण का प्रतीक बन गई है।

Related Articles

Back to top button