Sambhal Police Action : सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने वाली रीलपुत्रियां गिरफ्तार…पुलिस ने कहा- युवाओं को कर रही थीं गुमराह

Mehak, Pari And Hina Arrested. सोशल मीडिया पर अश्लील रीलों के जरिए पॉपुलैरिटी और पैसा कमाने वाले एक गिरोह का खुलासा संभल पुलिस ने किया है। पुलिस ने इस मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महक, परी, हिना और उनके साथी जर्रार आलम को गिरफ्तार किया है। ये सभी इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर गालियों और अश्लील भाषा से भरी रीलें बनाकर लाखों लोगों को प्रभावित कर रहे थे।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि इन युवाओं के इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स थे। ये सभी लगातार ऐसी रील्स अपलोड कर रहे थे जिनमें न केवल अभद्र भाषा थी बल्कि अश्लीलता की सारी सीमाएं लांघी जा रही थीं। इसका उद्देश्य व्यूज, लाइक्स और पॉपुलैरिटी बटोरना था, जिसके बदले इन्हें ब्रांड प्रमोशन व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कमाई भी हो रही थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये आरोपी “सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर युवा पीढ़ी को गुमराह कर रहे थे।” पुलिस ने इनके मोबाइल फोन, सोशल मीडिया हैंडल्स और कंटेंट को कब्जे में लेकर साइबर सेल को जांच सौंप दी है। पूछताछ के दौरान ये भी सामने आया कि ये लोग एक-दूसरे के रील्स को प्रमोट करते थे और अश्लीलता को ही अपनी पहचान बना चुके थे।

पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कड़ी से कड़ी जोड़ रही है। आशंका जताई जा रही है कि इस नेटवर्क से और भी कई लोग जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और सार्वजनिक शालीनता भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button