
बागपत: दिल्ली के डेयरी संचालक की निर्मम हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश सचिन को सिंघावली अहीर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश सचिन तांत्रिक इंद्रपाल के साथ मिलकर सचिन ने डेयरी संचालक राहुल की गला घोंटकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मृतक डेरी संचालक राहुल की स्कूटी और एक तमंचा भी बरामद किया है।
ऐसे रची गई थी हत्या की साजिश
पूरा मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डोला गांव का है। डोला निवासी इंद्रपाल उर्फ भगतजी तांत्रिक का काम करता है, तांत्रिक इंद्रपाल ने दिल्ली के एक डेयरी संचालक राहुल से करीब 30 लाख रुपये उधार लिए थे। जब राहुल ने अपनी रकम वापस मांगी, तो इंद्रपाल ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
तांत्रिक इंद्रपाल ने अपने करीबी साथी सचिन के साथ मिलकर राहुल को डोला गांव में बुलाया लिया। इसके बाद योजना के मुताबिक, राहुल को पहले बातों में उलझाया और फिर उसका गला घोंटकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं राहुल की हत्या करने के बाद दोनों ने शव उसके को गांव के ही तालाब में छिपा दिया और मृतक की स्कूटी लेकर फरार हो गए।
मामले का खुलासा ऐसे हुआ
राहुल के परिजनों ने जब दिल्ली को मामले की शिकायत की थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने मामला बागपत का होनें के कारण उन्हें बागपत पुलिस से शिकायत करने को कहा । और उसके बाद राहुल के परिजनों ने बागपत के सिंघावली अहीर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस को राहुल की अंतिम लोकेशन खंगाली तो उसकी लोकेशन डोला गांव के पास मिली। शक के घेरे में आए तांत्रिक इंद्रपाल से पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने 7 जुलाई को इंद्रपाल को गिरफ्तार कर तालाब से शव भी बरामद कर लिया था। राहुल की हत्या में शामिल तांत्रिक का साथी सचिन तभी से फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
ऐसे हुआ मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि इनामी बदमाश सचिन अपने किसी परिचित से मिलने डोला गांव के जंगल की ओर आया हुआ है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देख सचिन ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। और पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और मृतक राहुल की स्कूटी बरामद की गई है।
बागपत एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने दी जानकारी
एडिशनल एसपी बागपत नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी सचिन हत्या में शामिल था। और घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।









