
Hapur News. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीते करीब दस दिनों में गांव से तीन लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। इनमें एक नाबालिग लड़की भी शामिल है।
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि इन तीनों लड़कियों को गांव के ही रहने वाले मुस्लिम लड़के बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं। एक लापता लड़की के पिता ने बताया कि दो दिन पहले उनकी बेटी डिग्री कॉलेज में पढ़ने के लिए घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी।
पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ मुस्लिम लड़कों का एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। हमें शक है कि इन्हें कहीं से फंडिंग मिल रही है और ये सुनियोजित तरीके से लड़कियों को बहला रहे हैं।
वहीं इस पूरे मामले में जब पुलिस से मीडिया ने बात करनी चाही तो थाना स्तर के अधिकारियों ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया। हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि दो लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।
पीड़ित परिवारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस प्रशासन से अपील की है कि उनकी बेटियों को जल्द से जल्द बरामद किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
गांव में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाई जाए और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।





