
भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने एक तरफ जहां इस्तांबुल में आयोजित खेल रैंकिंग श्रृंखला में स्वर्ण पदक और रजत पदक जीता तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय पहलवान दीपक पुनिया ने बुल्गारिया में आयोजित हुए स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट की रेसलिंग के 92 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीत कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। दोनों भारतीय पहलवानों की इस बड़ी उपलब्धि पर अडानी समूह की तरफ से कंपनी के एमडी प्रणव अडानी ने ट्वीट कर पहलवानों को बधाई दी।
दोनों भारतीय पहलवानों के इस बड़ी उपलब्धि पर प्रतिष्ठित अडानी समूह की खेल शाखा ने बधाई दी है और अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है, “बुल्गारिया में आयोजित इस्तांबुल खेल रैंकिंग श्रृंखला में स्वर्ण-रजत पदक के साथ भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया और दीपक पुनिया ने 92 किग्रा वर्ग में एक प्रभावशाली कांस्य जीता। अदानी स्पोर्ट्स लाइन को दोनों पहलवानों के पदक जीतने पर गर्व है।”
.@ravidahiya60 follows up silver at a prestigious event in Bulgaria with gold at the ranking series in Istanbul. Big man #DeepakPunia wins an impressive bronze in the 92kg category. @AdaniSportsline is proud to support both wrestlers on their quest to bring medals home. #GarvHai pic.twitter.com/rdoz8MSe50
— Pranav Adani (@PranavAdani) February 28, 2022
रवि कुमार दहिया को रवि कुमार के नाम से भी जाना जाता है। वे एक भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान हैं जिन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक में 57 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता था। वहीं भारतीय सेना में जूनियर कमीशंड अधिकारी, नायब सूबेदार दीपक पुनिया भी एक भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान हैं, जिन्होंने साल 2019 में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में फ्रीस्टाइल 86 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता और 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में प्रतिष्ठित स्थान हासिल किया।









