Chandan Mishra Murder Shooter : पटना में इलाजरत कैदी की हत्या…पुलिस ने 5 शूटरों की पहचान

Patna Prisoner Murder. गुरुवार को पटना के पारस हॉस्पिटल में इलाजरत कैदी चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े हत्या के बाद बिहार की राजनीति में उबाल आ गया था। लॉ एंड ऑर्डर पर उठ रहे सवालों के बीच पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या में शामिल सभी पांच शूटरों की पहचान कर ली है। अब पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और दावा कर रही है कि बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

हत्या में शामिल शूटर तौसीफ की पहचान हुई

चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल पांच शूटरों में सबसे प्रमुख शख्स तौसीफ बादशाह है, जो सफेद प्रिंटेड शर्ट और ब्लू जींस में बगैर टोपी के अस्पताल में दिखा था। पुलिस ने उसकी पहचान तौसीफ बादशाह के रूप में की है। तौसीफ सेंट कैरेंस स्कूल से पढ़ा-लिखा है और पटना के फुलवारी शरीफ और नौसा इलाके में जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ है। तौसीफ ने सुपारी लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की थी।

चार अन्य शूटरों की भी पहचान हुई

तौसीफ के अलावा, पुलिस ने उसके चार अन्य साथियों की भी पहचान कर ली है। इनमें आकिब मालिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम, और भिंडी उर्फ बलवंत शामिल हैं। तीन शूटर फुलवारी शरीफ के रहने वाले हैं, जबकि बाकी दो की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ने का दावा कर रही है।

घटना पर राजनीति गर्माई

चंदन मिश्रा की हत्या के बाद बिहार की राजनीति में फिर से लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल उठने लगे हैं। राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं। इस हत्या के बाद से पटना सहित पूरे बिहार में सुरक्षा को लेकर लोगों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

पुलिस का दावा: जल्द ही अपराधी गिरफ्तार होंगे

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है और गिरफ्तारी के लिए व्यापक छापेमारी की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button