Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने किया गिरफ्तार, शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ की राजनीति में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया। चैतन्य को उनके भिलाई स्थित आवास से हिरासत में लिया गया।

ED की यह कार्रवाई राज्य में सामने आए बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, चैतन्य बघेल पर शराब कारोबार में अवैध लेन-देन और आर्थिक अनियमितताओं में शामिल होने का संदेह है।

गौरतलब है कि यह वही घोटाला है जिसकी जांच को लेकर लंबे समय से सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी था। अब पूर्व सीएम के बेटे की गिरफ्तारी से इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है और राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा हो गई है।

ED की टीम फिलहाल पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई के लिए चैतन्य बघेल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

https://youtu.be/WbXR-VnU_fM?si=AbKEgEKcp3anXK9H

Related Articles

Back to top button