Delhi Crime : पति की करंट लगाकर हत्या…साजिश में शामिल थी पत्नी और उसका देवर, जाने कैसे खुला पोल

दिल्ली के उत्तम नगर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने चचेरे देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी...

Delhi Murder Mystery. महिला ने पहले पति को नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश किया और फिर देवर की मदद से उसे करंट देकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन इंस्टाग्राम चैट ने इस खौफनाक साजिश की पूरी पोल खोल दी। पुलिस ने आरोपित पत्नी सुष्मिता और उसके चचेरे देवर राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

उत्तम नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले करण देव एक निजी कंपनी में काम करते थे। वह अपनी पत्नी सुष्मिता और छह साल के बेटे के साथ ओम विहार फेज-1 में रहते थे। 2014 में शादी हुई थी, लेकिन बीते दो वर्षों से करण अपने माता-पिता से अलग रह रहे थे। रविवार सुबह करीब 9.30 बजे सुष्मिता अपने पुराने घर पहुंची और बताया कि करण उठ नहीं रहे हैं। जब परिजन कमरे में पहुंचे तो करण बेड पर अचेत पड़े थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सकों को हुआ शक

डॉक्टरों को करण की मौत अप्राकृतिक लगी। उनके शरीर पर सेलोटेप के निशान और मुंह से झाग आना संदिग्ध था। शव के पास बिजली का तार पड़ा मिला, जिससे अंदेशा हुआ कि उसे करंट देकर मारा गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम की मांग की, लेकिन परिवार पहले नहीं मान रहा था।

करण के भाई कुणाल के अनुसार, पोस्टमार्टम न कराने का सबसे ज्यादा विरोध सुष्मिता और राहुल कर रहे थे। बाद में जब शव घर लाया गया, तभी बड़ा खुलासा हुआ।

इंस्टाग्राम चैट ने खोली साजिश की परतें

शव घर आने के बाद राहुल ने अपना मोबाइल किसी परिचित को सौंपा ताकि एंबुलेंस की व्यवस्था की जा सके। तभी करण के भाई ने मोबाइल का लॉक खोल लिया। फोन में सुष्मिता और राहुल के बीच हुई इंस्टाग्राम चैट से साफ हो गया कि यह हत्या पहले से सोची-समझी साजिश थी। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और करण इस रिश्ते की राह में रोड़ा बन गया था। इसी वजह से उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई।

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के पीछे के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button