
Brijbhushan Sharan Singh News. कैसरगंज से पूर्व सांसद और फायर ब्रांड नेता बृजभूषण शरण सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और वामपंथियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें सनातन धर्म पर बहस की खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी को मनुस्मृति और सनातन से इतनी नफरत है, तो वे नंदिनी नगर अयोध्या आएं और एक सप्ताह वहां रुकें-उन्हें वह सनातनी बनाकर भेजेंगे।
नंदिनी नगर कथा का हवाला देकर दिया आमंत्रण
बृजभूषण शरण सिंह ने नवाबगंज में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सद्गुरु रितेश्वर महाराज की कथा नंदिनी नगर में चल रही है, जहां प्रतिदिन 1 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि कथा स्थल पर 50 हजार बच्चों की उपस्थिति और पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था की गई है, जिससे किसी को कोई असुविधा न हो।
राहुल गांधी को सीधी चुनौती
बृजभूषण सिंह ने तीखे अंदाज़ में कहा, “मैं राहुल गांधी को भी आमंत्रित करता हूं, अगर तुम्हें सनातन, मनु और मनुस्मृति से इतनी नफरत है, तो आओ नंदिनी नगर में अपनी बात रखो। मैं जानता हूं, तुम कोई बात ढंग से नहीं कह पाओगे। लेकिन अगर तुम एक सप्ताह यहां रह गए, तो मैं तुम्हें सनातनी बनाकर ही भेजूंगा – ये मेरा दावा है।”
वामपंथियों को भी दिया खुला निमंत्रण
पूर्व सांसद ने कहा कि वामपंथियों को भी नंदिनी नगर में आने का खुला निमंत्रण है, वे आएं और खुलकर सनातन पर चर्चा करें। उन्होंने कहा कि यह कथा किसी दल विशेष के लिए नहीं, बल्कि उन सभी के लिए है जो सनातन विचारधारा को समझना चाहते हैं।



