DELHI: लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर राजनाथ सिंह ने खोले बड़े राज, कहा- पूरा ऑपरेशन 22 मिनट में खत्म…

हमने आत्मरक्षा में ये ऑपरेशन चलाया। पाकिस्तान के DGMO ने हमसे हमले रोकने की अपील की। अंत में पाकिस्तान ने अपनी हार मानी और युद्धविराम की भीख मांगी।"

लोकसभा में सोमवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर हुई चर्चा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विस्तार से बयान दिया। उन्होंने वीर सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि हमारी सेना कभी बलिदान से पीछे नहीं हटी। पहलगाम हमले के बाद सेना ने जोरदार जवाबी कार्रवाई की और 22 मिनट में ऑपरेशन खत्म कर दिया।

राजनाथ ने बताया—
▪️ पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें निर्दोषों को धर्म पूछकर मारा गया।
▪️ 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए गए, 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया।
▪️ एयरफोर्स ने हमला किया और थल सेना पूरी तरह तैयार रही।
▪️ S-400 डिफेंस सिस्टम ने अहम भूमिका निभाई और पाकिस्तान कोई भी टारगेट हिट नहीं कर सका।
▪️ हमारी सेना ने 100% लक्ष्य साधा और किसी भारतीय सैनिक को नुकसान नहीं पहुंचा।

राजनाथ ने कहा—
“हमने बहावलपुर, मुरीदके जैसे आतंकी अड्डों पर कार्रवाई की, जो पाकिस्तान के समर्थन से चल रहे थे। सेना को टारगेट चुनने की पूरी छूट थी। हमने आत्मरक्षा में ये ऑपरेशन चलाया। पाकिस्तान के DGMO ने हमसे हमले रोकने की अपील की। अंत में पाकिस्तान ने अपनी हार मानी और युद्धविराम की भीख मांगी।”

उन्होंने दो टूक कहा—
ऑपरेशन सिंदूर रोका गया है, खत्म नहीं हुआ। जरूरत पड़ी तो दोबारा चलेगा। पाकिस्तान ने अगर दोबारा हिमाकत की तो फिर कार्रवाई की जाएगी।”

विपक्ष के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए राजनाथ बोले—
“ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सवाल तथ्यात्मक नहीं हैं। हमारी सेना हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।”

Related Articles

Back to top button