Unnao MLA Car Accident : विधायक की कार से युवक की मौत, शराब के नशे में रईसजादों ने मचाई तबाही

अपना दल विधायक सरोज कुरील की कार से टक्कर, बाइक सवार की मौत, ई-रिक्शा सवार कई घायल

MLA Car Hits Bike. उत्तर प्रदेश के उन्नाव शहर में कचहरी ओवरब्रिज पर बुधवार देर रात हुए हादसे ने नया राजनीतिक मोड़ ले लिया है। अपना दल की घाटमपुर विधायक सरोज कुरील की गाड़ी से हुई इस टक्कर में बाइक सवार युवक निखिल की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसे में ई-रिक्शा सवार 4 से ज्यादा लोग भी जख्मी हुए हैं।

रफ्तार और नशे ने ली जान

जानकारी के अनुसार, विधायक की तेज रफ्तार SUV कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी। कार में सवार युवक कथित रूप से शराब के नशे में चूर थे। कार में शराब की कई बोतलें भी मिली हैं। हादसे के वक्त कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि बाइक सवार युवक निखिल पुल से 25 फीट नीचे गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

बीजेपी नेता का भाई था मृतक

मृतक युवक निखिल को बीजेपी नेता का भाई बताया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय नेताओं और परिजनों में रोष व्याप्त है। घायल युवक रोहित को कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विधायक बोलीं- ड्राइवर ले गया था कार

विधायक सरोज कुरील ने कहा कि यह गाड़ी मेरी है, लेकिन हादसे के वक्त उसे मेरा ड्राइवर मनीष तिवारी चला रहा था। कार में शराब कहां से आई, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह घटना की जांच में सहयोग करेंगी।

राजनीतिक गर्मी और पुलिस जांच तेज

घटना के बाद पूरे जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, और ड्राइवर की तलाश जारी है। कार से मिली शराब की बोतलें, सचिवालय पास और VIP नंबर प्लेट ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है।

जांच में जुटी पुलिस, CCTV खंगाल रही

थाना प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। CCTV फुटेज, गाड़ी की रजिस्ट्रेशन डिटेल, ड्राइवर की लोकेशन ट्रैकिंग, और कार में मिली वस्तुओं की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है।

Back to top button