Trending

National Awards 2025: शाहरुख खान ने 33 साल बाद पहली बार जीता नेशनल अवॉर्ड, पूरा बॉलीवुड हो गया भावुक!

National Awards 2025 में शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का सम्मान मिला। काजोल, एआर रहमान और रिद्धि डोगरा समेत कई सितारों ने दी बधाई। जानिए किसने क्या कहा।

Shah Rukh Khan First National Award: बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान ने अपने 33 साल के फिल्मी करियर में पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता है और इस खास उपलब्धि पर उनके साथ पूरा बॉलीवुड जश्न मना रहा है। 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 में शाहरुख को फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया है। उन्होंने यह पुरस्कार विक्रांत मैसी (12वीं फेल) के साथ साझा किया।

एआर रहमान ने कहा – “लीजेंड!”

अवॉर्ड की घोषणा होते ही म्यूज़िक माएस्ट्रो एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर शाहरुख को बधाई दी और उन्हें “लीजेंड” कहा। उन्होंने किंग खान द्वारा शेयर किए गए थैंक यू वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,Legend… Congratulations”
बता दें कि रहमान इससे पहले खुद 7 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं।

काजोल का प्यार: शाहरुख, रानी और करण को दी बधाई

काजोल ने एक ही पोस्ट में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और करण जौहर को बधाई दी। उन्होंने लिखा,“मनोरंजन की हर जगह पर आपका नाम लिखा है करण! शाहरुख, आपकी बड़ी जीत के लिए बधाई। रानी, आपने पूरी शिद्दत से दिल जीत लिया।”

गौरतलब है कि करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को बेस्ट पॉपुलर फिल्म और ‘ढिंढोरा बाजे रे’ गाने को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला।

Kajol Post

रिद्धि डोगरा बोलीं – “इस नकली मां की खुशी असली है”

फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख की मुंहबोली मां का किरदार निभाने वाली रिद्धि डोगरा ने भी खुशी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,“सबसे अच्छी खबर। बेहतरीन फिल्म। अपने जवान बेटे की यह नकली मां असली खुशी से फूली नहीं समा रही है। शाहरुख खान, एटली सर और पूरी टीम को ढेर सारी बधाई।”

अन्य बड़ी जीतें

  • रानी मुखर्जी को फिल्म “मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे” के लिए बेस्ट एक्ट्रेस
  • सुदीप्तो सेन को “द केरल स्टोरी” के लिए बेस्ट डायरेक्टर
  • विक्रांत मैसी को “12वीं फेल” के लिए बेस्ट एक्टर (संयुक्त रूप से)

शाहरुख खान की इस जीत ने न केवल उनके फैंस को गौरवान्वित किया, बल्कि पूरी इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ा दी है। 33 साल के फिल्मी सफर में यह नेशनल अवॉर्ड एक ऐतिहासिक मुकाम है।

Related Articles

Back to top button