LUCKNOW NEWS: 1494 युवाओं को मिली नियुक्ति, सीएम योगी बोले – अब यूपी में कानून का राज है

उन्होंने बताया कि उस दौर में गुंडाराज, आतंकी हमले, और युवाओं का पलायन आम बात थी। लेकिन आज की यूपी एक निवेश का केंद्र बन चुकी है।

सीएम योगी ने गिनाईं यूपी की कानून-व्यवस्था में आई ऐतिहासिक तब्दीलियां

लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस के दूरसंचार विभाग में चयनित 1494 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब भर्तियां पूरी तरह पारदर्शी तरीके से हो रही हैं और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि “2017 से पहले प्रदेश में लचर कानून-व्यवस्था, भाई-भतीजावाद और एक ही परिवार का शासन चलता था।” उन्होंने बताया कि उस दौर में गुंडाराज, आतंकी हमले, और युवाओं का पलायन आम बात थी। लेकिन आज की यूपी एक निवेश का केंद्र बन चुकी है।

सीएम योगी के संबोधन की प्रमुख बातें:

  • 1494 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए
  • प्रदेश में पारदर्शी भर्ती प्रणाली लागू – सीएम
  • पहले भर्तियों में भेदभाव और भ्रष्टाचार होता था
  • “पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, आज कानून का राज है”
  • 2017 से पहले था गुंडाराज, अब निवेश का माहौल
  • 10 जिलों में पुलिस लाइन नहीं थी, अब स्थिति बदली
  • पुलिस ट्रेनिंग की क्षमता बढ़ाई गई – सीएम
  • “पहले पहचान का संकट था, आज यूपी प्रगति पर”

सीएम ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था, रोजगार और विकास के हर मोर्चे पर युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर दे रही है।

Related Articles

Back to top button