
दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. युद्ध लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां एक तरफ अमेरिका ने अपना एयरस्पेस रूस के लिए बंद कर दिया है तो अब इसके बाद खबर आयी है कि सबसे बड़ी टेक् कंपनी एप्पल ने रूस में बिकने वाले अपने सभी प्रोडक्ट्स पर प्रतिबन्ध लगा दिया है. साथ ही अन्य सभी प्रकार की सेवाओं पर कुछ पाबंदियां लगा दी हैं.
इस बाबत एप्पल ने एक बयान जारी किया है और कहा है हमने रूस में अपने बिक्री चैनल में सभी निर्यात बंद कर दिए साथ ही एपल पे और अन्य सेवाओं को सीमित कर दिया गया है.अब रूस में एप्पल स्टोर से कुछ भी डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा.
बताते चलें की रूस और यूक्रेन के बिच युद्ध लगातार जारी है और और दोनों देश एक दूसरे पर हमले किये जा रहें हैं. इस बीच अनेक देशो ने तमाम प्रतिबंद रूस के लिए लगा चुके हैं.
अब ये न्य प्रतिबंध सबसे बड़ी तक कंपनी एप्पल की ओर से लगाया गया है.
बताते चलें कि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और यूरोपीय संघ सहित कई देशों ने रूस की मदद यूक्रेन से लड़ने के लिए मदद देने से माना कर चुके हैं.









