
उन्नाव– इन दिनों रेस्टोरेंट के खानों को लेकर बहुत ज्यादा बवाल हो रहा है….कभी वेज खाने में नॉनवेज खाना निकल आ रहा है…तो कभी कोई भी डिश हो उसमें खाने में कीड़ें और छिपकली निकल आ रही है…ऐसे में लोगों का भरोसा ऐसे खाने पूरी तरह से उठ चुका है….
इसी बीच में उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है….
दरअसल, मगरवारा के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने ऑनलाइन आर्डर किया था पनीर और रोटी, लेकिन उसे पनीर की सब्जी में मीट के टुकड़े मिलने का आरोप लगा। युवक के मुताबिक, उन्होंने अल हबीब रेस्टोरेंट से पनीर और रोटी का आर्डर दिया था, जो कि शिव मंदिर के सेवादार धीरज द्वारा मंगाया गया था। जब युवक ने सब्जी खाई, तो उसमें मीट के टुकड़े पाए गए, जिससे धार्मिक भावना को गहरा आघात पहुंचा है।
सेवादार धीरज ने बताया कि वह नियमित रूप से मंदिर में सेवा करते हैं और उन्होंने पूजा अर्चना के बाद भोजन के लिए पनीर का आर्डर दिया था। मीट के टुकड़े मिलने से वे और परिवार वाले आहत हैं। उन्होंने रेस्टोरेंट संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह न केवल उनकी आस्था का अपमान है, बल्कि यह धर्म नष्ट करने जैसा कृत्य है।
स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है और उन्होंने घटना की जांच शुरू कर दी है। रेस्टोरेंट के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने और आस्था का अपमान करने के मामले में कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। मामले ने इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और लोग धार्मिक भावनाओं के सम्मान की मांग कर रहे हैं। पुलिस सेवादार और परिवार वालों से बातचीत कर मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।









