Bihar News: यकीन करिए…अब बिल्ली के नाम पर भी बना निवास प्रमाणपत्र ,हैरान होने के बजाए ये खबर पढ़िए

साथ ही विपक्षी दलों के लोग SIR के मुद्दे को लेकर सत्ता दल के ऊपर जमकर निशाना साध रहे है….और चुनाव आयोग पर भी जमकर जुबानी हमला कर रहे है

पटना- बिहार में चुनाव होने वाले है….ऐसे में वहां पर सभी सियासी दल अपना दमखम दिखाने में जुटी है….इस वक्त बिहार में SIR के मुद्दे ने तूल पकड़ रखा है….. साथ ही विपक्षी दलों के लोग SIR के मुद्दे को लेकर सत्ता दल के ऊपर जमकर निशाना साध रहे है….और चुनाव आयोग पर भी जमकर जुबानी हमला कर रहे है….ऐसे में बिहार में व्यवस्था का भद्दा मजाक बनाया जा रहा है….ऐसा हम क्यों कह रहे हैं….चलिए आपको बतातें है…

दरअसल, बिहार में एक बिल्ली का ऐसा सार्टिफिकेट बना दिया गया है….जिसकों जानने के बाद अब लोगों को बहुत ज्यादा हैरानी हो रही है….बता दें कि बिहार में अब बिल्ली के नाम पर निवास प्रमाणपत्र बना दिया गया है….

रोहतास के नासरीगंज में ‘कैट कुमार’ नाम से आवेदन किया गया है…और हां बिल्ली के साथ-साथ पिता और मां का नाम भी लिखा गया है…नहीं पता था….हैं ना, तो जानिए पिता का नाम ‘कैटी बॉस’, मां का नाम ‘कैटिया देवी’ है…..

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है…इससे पहले भी कुछ लोगों के नाम से आवेदन आ चुका है….यकीन करिए ट्रंप, सनी लियोनी का भी निवास प्रमाण पत्र बन चुका है….

खैर इस मामले में DM उदिता सिंह के निर्देश पर मुकदमा लिखा गया है…राजस्व अधिकारी ने अज्ञात पर केस दर्ज कराया है…

Related Articles

Back to top button