
यूपी टी-20 लीग में हिस्सा लेने वाली छह टीमों के खिलाड़ियों का जमावड़ा अब शुरू होने वाला है। 6 सितंबर तक चलने वाली इस लीग में मेजबान लखनऊ फॉल्कंस के साथ पिछली बार के विजेता मेरठ मावरिक्स, उपविजेता कानपुर सुपरस्टार्स, नोएडा किंग्स, काशी रुद्रास और गोरखपुर लॉयंस के बीच खिताब को लेकर कड़ी टक्कर होगी। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के अनुसार 14, 15 और 16 अगस्त को सभी टीमों के अभ्यास सत्र का शेड्यूल निर्धारित कर दिया गया है। टीमें इकाना स्टेडियम के मुख्य मैदान और बी ग्राउंड में अपनी तैयारियां अंतिम रूप देंगी। लीग का उद्घाटन मुकाबला 17 अगस्त को गत विजेता मेरठ मावरिक्स और उपविजेता कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा।
लखनऊ में अंतिम चरण में पहुंची लखनऊ फॉल्कंस की तैयारियां
पूरी लीग का आयोजन लखनऊ में हो रहा है और मेजबान टीम लखनऊ फॉल्कंस की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इकाना स्टेडियम में चल रहे कैंप में खिलाड़ी उत्साह के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं। टीम के कप्तान भुवनेश्वर कुमार खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए हैं ताकि लीग के मुकाबलों के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतिम 11 खिलाड़ियों का चयन किया जा सके।









