
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े कॉलोनाइजर को सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है। कॉलोनाइजर की पहचान 45 वर्षीय महेंद्र गौतम के रूप में हुई है, जो अपने घर से एक प्लाट पर जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवर टेक कर उनकी कनपटी पर गोली मार असलहा लहराते हुए फरार हो गए। सीसीटीवी में कैद वीडियो में घटना के बाद पास में खड़ी एक महिला चीखने चिल्लाने लगी, तो ग्रामीण दौड़ते हुए आए और इसकी सूचना पुलिस टीम को दिया। पुलिस घटना को लेकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है।

हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने गठित किया 5 टीम, दिलदहला देने वाली तस्वीर आई सामने…
वाराणसी में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद सीसीटीवी का वीडियो दिलदहला देने वाली है। घटना को लेकर डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर आशंका व्यक्त किया है। परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आशंकित लोगों की तलाश की जा रही है। वही बाईक से आए बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस, एसओजी और क्राइम ब्रांच सहित 5 टीम गठित कर जांच की जा रही है। डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक महेंद्र गौतम प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे, ऐसे में परिजनों द्वारा प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल इसमें कितनी सत्यता है यह आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा।
रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल









