War 2 Vs Coolie Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस किसकी पकड़ मजबूत, जानें 1 हफ्तें में किसने किया कितना कलेक्शन

सिनेमाघरों में इन दिनों सुपरस्टार रजनी कांत और ऋतिक रोशन दोनों छाए हुए हैं। 14 अगस्त को रिलीज हुई फिल्में कुली और वॉर 2 बंपर ओपनिंग के साथ लगातार कमाई के नए आंकड़े छू रही हैं। दर्शकों में दोनों ही फिल्मों को लेकर अलग ही क्रेज दिखाई दिया था। दोनों को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है, आइए अब हम आपको इनके तुलनात्मक आंकड़ों के बारे में कुछ जानकारी देते हैं। बताते हैं कलेक्शन में कौन सी फिल्म किससे आगे निकल गई है।

कुली और वॉर 2 का तुलनात्मक कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत की फिल्म कुली ने पहले हफ्ते में 229.75 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, फिल्म के कलेक्शन में वीकडे में गिरावट आई है, और सोमवार के बाद फिल्म रोजाना 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पा रही है।

वहीं, वॉर 2, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर हैं, ने एक हफ्ते में 204.25 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म अब जाकर 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है, लेकिन यह कुली के मुकाबले पीछे रही है। वॉर 2 से ही एनटीआर ने बॉलीबुड में डेब्यू किया है।

कलेक्शन में गिरावट

हालांकि दोनों ही फिल्में बड़े बजट की थीं और पहले सप्ताह में अच्छी कमाई की, लेकिन अब इनकी कमाई में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। खासकर वीकडे में कलेक्शन का स्तर गिरा है, और ये दोनों फिल्में अपने बजट को पूरा करने में संघर्ष करती नजर आ रही हैं।

Related Articles

Back to top button