UPT20 League 2025: मेरठ मावेरिक्स ने गोरखपुर लायंस को चटाई धुल, मैच रहा बहुत ही शानदार

सभी टीमों के बीच में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है…..बीती शाम को भी एक कांटे का मुकाबला देखने को मिला था

UPT20 League 2025: उत्तर प्रदेश में UPT20 लीग चल रहा है… आपको भी क्रिक्रेट देखना पसंद हैं तो मैच के टिकट बुक करिए और उठाए मैच का लुफ्त सहीं समय पर.लगातार मैच चल रहा है….सभी टीमों के बीच में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है…..बीती शाम को भी एक कांटे का मुकाबला देखने को मिला था…

बीती रात में मेरठ मावेरिक्स और गोरखपुर लायंस के बीच में कांटे का मुकाबला हुआ….

बता दें कि उत्तर प्रदेश टी20 लीग के नौवें मुकाबले में 21 अगस्त 2025 को इकाना क्रिकेट स्टेडियम बी ग्राउंड में मेरठ माविरक्स और गोरखपुर लायंस की टीमें आमने-सामने आईं। इस मैच में मेरठ के कप्तान रिंकू सिंह ने जबरदस्त पारी खेलते हुए लक्ष्य का पीछा किया। उन्होंने केवल 48 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए और 225.00 की स्ट्राइक रेट से अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। इस दौरान रिंकू के बल्ले से सात चौके और आठ छक्के निकले, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी देखने वाली रही।

गोरखपुर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 167 रन बनाए। कप्तान ध्रुव जुरेल पारी के सर्वोच्च स्कोरर रहे और उन्होंने 32 गेंदों में 38 रन बनाए। इसके अलावा छठे क्रम के बल्लेबाज निशांत कुशवाह ने 24 गेंदों में 37 रन, जबकि आठवें क्रम के बल्लेबाज शिवम शर्मा ने 14 गेंदों में नाबाद 25 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाजों को मेरठ के गेंदबाजों के सामने रनों के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। और मेरठ माविरक्स को जीत हासिल हुई।

Related Articles

Back to top button