Jolly LLB 3: ‘जॉली LLB 3’ मजेदार पर मुश्किलों से घिरी, क्या है मामला? पढ़िए इस खबर में

फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'जॉली LLB 3' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का टीजर तो आ गया है

Jolly LLB 3: जॉली LLB फिल्म…वहीं फिल्म जिसनें कोर्ट रुम के अंदर इमोशन और मसालेदार केस को बहुत ही अच्छे से दिखाया था…अब फिल्म का तीसरा पार्ट आ रहा है….यानी कि इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म देखने को मिलेगी…. फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘जॉली LLB 3’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का टीजर तो आ गया है….पर फिल्म थोड़ी विवादों से घिर गई है….

दरअसल,अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपनी आगामी फिल्म Jolly LLB 3 में वकील की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन अब उन्हें असली जिंदगी में भी कोर्ट का सामना करना पड़ सकता है। पुणे की एक सिविल कोर्ट ने दोनों अभिनेताओं को समन भेजा है। उनका नाम फिल्म के जरिए वकीलों और जजों का अपमान करने के आरोप में आया है।

फिल्म का टीज़र 12 अगस्त को लॉन्च हुआ था। इसमें अक्षय और अरशद, जस्टिस सुंदरलाल त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) की कोर्ट में आमने-सामने आते हैं और बहस के दौरान हाथापाई जैसी स्थिति भी दिखती है। यह देखकर पुणे के दो वकील, वाजेद खान (बिडकर) और गणेश म्हसके, नाराज हो गए और उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की। उनका कहना है कि क्रिएटिव लिबर्टी का हवाला देकर मेकर्स ने वकीलों के पेशे का मज़ाक उड़ाया है और इसके लिए भद्दे हास्य का इस्तेमाल किया गया है।

याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि फिल्म और प्रमोशन के दौरान अक्षय और अरशद ने वकीलों वाला बैंड पहनकर पेशे की गरिमा को ठेस पहुंचाई। वाजेद खान ने कहा, “फिल्म में वकील और जजों को ‘मामू’ कहकर संबोधित किया गया है। कोर्ट में बहस को घर के झगड़े जैसा दिखाया गया है। भले ही यह मजाक के रूप में हो, लेकिन पूरे वकील समुदाय के लिए अपमानजनक है।”

मामले की गंभीरता को देखते हुए जूनियर डिवीजन सिविल जज जेजी पवार ने दोनों एक्टर्स और मेकर्स को 28 अगस्त को पुणे सिविल कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

बता दें कि ‘Jolly LLB 3’ को सुभाष कपूर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म में अक्षय, अरशद और सौरभ शुक्ला के अलावा अमृता राव और हुमा कुरैशी भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह इस साल अक्षय की पांचवीं फिल्म होगी।

Related Articles

Back to top button