
UP T20 League : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग जारी है…लगातार क्रिकेट का महामुकाबला चल रहा है…अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी है तो इन मैचों को देखना बिल्कुल भी मिस न करें…और आज ही मैच देखने के लिए तैयार हो जाइए…
कल शाम को हुए मुकाबले की बात करें तो कल गोरखपुर लॉयन्स और कानपुर सुपरस्टार के बीच में कांटे का खेल हुआ…इस खेल में गोरखपुर लॉयन्स को जीत हासिल हुई….कानपुर सुपरस्टार ने 180 रनों पर ही सिमट गई और गोरखपुर लॉयन्स 193 पर जीत हासिल कर ली….
आने वाले मैच को भी देखना बिल्कुल भी न भूले…









