विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 6 हजार लोगों को ठगने की थी तैयारी !

वाराणसी। पूर्वांचल के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ वाराणसी की साइबर पुलिस टीम ने किया है। टीम ने छापेमारी कर सिगरा थाना क्षेत्र में चल रहे फर्जी कंपनी के दो कॉल सेंटर पर छापेमारी कर अंतरराज्यीय गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान साइबर टीम के सामने कई चौका देने वाले तथ्य सामने आए। गिरोह के सदस्यों को महज 7 से 8 हजार रुपए में कॉल सेंटर में काम करवाया जाता था। इनके पास से भारी मात्रा में दस्तावेज और विज्ञापन सामग्री भी बरामद किए गए है।

गल्फ कंट्री में नौकरी का दिखाते थे सपना, फर्जी कंपनी का अपॉइंटमेंट लेटर तैयार कर देते थे झांसा…

फर्जी कॉल सेंटरों पर हुई कार्रवाई को लेकर एडीसीपी सरवण टी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गिरोह के सदस्य मुंबई, दिल्ली, कोलकाता के साथ पूर्वांचल में सक्रिय है। यह अंतर्राज्यीय गैंग पूर्वांचल के लोगों को गल्फ कंट्री, साउथ अफ्रीका, इजराइल, ओमान जैसे देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते है। गिरोह के सदस्य वाराणसी के फर्जी कॉल सेंटर से इनसे संपर्क करते थे। विदेशी कंपनियों के फर्जी एडवरटाइजमेंट, फर्जी कॉल लेटर के साथ फर्जी एयरलाइंस के टिकट और फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर तैयार करते थे। इनके झांसे में आए लोगों को तब ठगी की जानकारी होती जब वह एयरपोर्ट पर पहुंचते।

लैपटॉप में मिले 6 हजार फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर, साइबर टीम सरगना के तलाश में जुटी…

साइबर टीम के अनुसार जांच के दौरान फर्जी कॉल सेंटर में मिले लैपटॉप में 6000 फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर मिले हैं। जिसे लेकर आशंका जताई जा रही है कि यह पूर्वांचल के करीब 6000 लोगों को साइबर ठगी करने की फिराक में थे। फिलहाल साइबर की टीम इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। अधिकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में स्थित गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है। वही पूर्वांचल में इनके एजेंट कहा – कहा एक्टिव है इसकी भी जानकारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button