Trending

19 करोड़ के फर्जी ITC घोटाले में कर अधिकारी सस्पेंड, तीन राज्यों की फर्मों से था संपर्क

लखनऊ में राज्य कर विभाग ने संत कबीर नगर के सहायक आयुक्त अरविंद कुमार को फर्जी फर्मों में मिलीभगत के आरोप में सस्पेंड किया। पढ़ें पूरी खबर।

Lucknow: राज्य कर विभाग ने बड़ा कार्रवाई करते हुए संत कबीर नगर में तैनात सहायक आयुक्त अरविंद कुमार को सस्पेंड कर दिया है। उन पर फर्जी फर्मों के साथ मिलीभगत का आरोप है।

अरविंद कुमार पर आरोप है कि उन्होंने यादव इंटरप्राइजेज को गलत तरीके से पंजीयन दिया और फर्म का समय पर सत्यापन नहीं किया। इसके चलते फर्म ने 18.97 करोड़ रुपये के फर्जी ITC हड़प लिए। इसके बाद फर्म ने राधे इंटरप्राइजेज दिल्ली और एल्फा इंटरप्राइजेज हरियाणा को भी पैसे पासऑन किए।

राज्य कर विभाग में यह कोई पहला मामला नहीं है। अब तक आधा दर्जन अधिकारी इस तरह के मामलों में सस्पेंड हो चुके हैं। विभाग लगातार बोगस फर्मों की छानबीन कर रहा है और किसी भी प्रकार की मिलीभगत को बर्दाश्त नहीं कर रहा है।

Related Articles

Back to top button