UPT20League2025: लखनऊ फाल्कन्स बनाम काशी रुद्रास कब कहां होगा मैच किसकी जीत की गुंजाइश ज्यादा, जानिये पूरी डिटेल

UPT20League2025: आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से लखनऊ फाल्कन्स और काशी रुद्रास की भिड़ंत होने जा रही है।

UPT20League2025: आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से लखनऊ फाल्कन्स और काशी रुद्रास की भिड़ंत होने जा रही है। लखनऊ की टीम फिलहाल अंक तालिका में 4 थे पायदान पर है तो वहीं काशी की टीम ने इस सीजन में सिर्फ दो मैचों में ही हार का सामना किया है और अंक तालिका में पहले पायदान पर बनी हुई है। फिलहाल कमजोर पक्ष सीधे तौर पर लखनऊ की टीम ही है लेकिन फिर अगर आज का मैच लखनऊ फाल्कन्स बहुत बड़े अंतराल से नहीं हारती तो प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

लखनऊ फाल्कन का संभावित प्लेइंग इलेवन-

भुवनेश्वर कुमार (कप्तान) आऱाध्या यादव (विकेटकीपर), समार्थ सिंह, मोहम्मद सैफ, प्रियम गर्ग, मोहम्मद शिब्ली, समीर चौधरी, कृतज्ञ सिंह, विप्रज निगम, अक्षत पांडे, , अभिनंदन सिंह

काशी रुद्रास का संभावित प्लेइंग इलेवन-

करण शर्मा (कप्तान), उवैस अहमद (विकेटकीपर), अभिषेक गोस्वामी, दीपक राणा, शुभम चौबे, कार्तिक यादव, शिवा सिंह, शिवम मावी, अटल बिहारी राय, सुनील कुमार, ऋषभ राजपूत

Related Articles

Back to top button