
Kushnagar News. यूपी-बिहार सीमा पर शराब तस्करों के चालाक दांव पर पुलिस ने पानी फेर दिया। पडरौना कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 2 ट्रकों में छुपाकर लाई गई 224 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है।
ट्रक के नीचे छिपा था खजाना
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यूपी-बिहार सीमा की ओर संदिग्ध सामान ले जाया जा रहा है। सतर्क पुलिस ने बिहार सीमा से पहले वाहनों की जांच शुरू की। तभी दो खाली डीसीएम ट्रक दिखाई पड़े। पहली नजर में खाली दिखाई देने वाले ट्रक के नीचे पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि इसमें खास तरीके से छुपाया गया चैंबर है, जिसमें शराब छिपाई गई थी।
चालक ने खुद उगला राज
पुलिस पूछताछ में चालक ने बताया कि वे नेपाल से सामान लाने जा रहे हैं। लेकिन पुलिस की सतर्कता और कड़ी पूछताछ के बाद उन्होंने स्वीकार किया कि ट्रक में शराब लदी हुई है। डीसीएम के नीचे छुपे चैंबर से 224 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार तस्कर और उनका गिरोह
गिरफ्तार तस्करों की पहचान अजीत धीमर, दीपक गुलिया और मनीष जाट के रूप में हुई। सभी हरियाणा के रहने वाले हैं। पूछताछ में सामने आया कि ये तस्कर पंजाब और हरियाणा से शराब मंगाकर ट्रकों में विशेष चैंबर में लोड करते और मॉल आने का बहाना बनाकर बिहार में बेचते थे। इसके बाद खाली ट्रक बनाकर वापस लौट जाते थे, ताकि किसी का शक न पड़े।
पुलिस की कार्रवाई जारी
एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं और पुलिस उनके अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है। बरामद ट्रक और शराब की कीमत लगभग 60 लाख रुपए है। यूपी-बिहार सीमा पर इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि पुलिस शराब तस्करों को किसी भी चालाकी से नहीं बख्शेगी।


