सहारा ग्रुप पर ED का बड़ा एक्शन, चार्जशीट में मुख्य आरोपी बने सुब्रतो रॉय के परिवार के सदस्य

सहारा ग्रुप के 1.74 लाख करोड़ रुपये के घोटाले में ईडी ने चार्जशीट दाखिल की। सपना रॉय और सुशांतो रॉय मुख्य आरोपी, करोड़ों निवेशक ठगे गए।

सहारा ग्रुप के 1.74 लाख करोड़ रुपये के घोटाले में ईडी (Enforcement Directorate) ने बड़ा कदम उठाया। PMLA कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई, जिसमें सुब्रतो रॉय की पत्नी सपना रॉय और बेटा सुशांतो रॉय मुख्य आरोपी हैं।

ईडी ने बताया कि सहारा ने करोड़ों निवेशकों को हाई रिटर्न का लालच देकर ठगा, खासकर गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों की कमाई को हड़पने का यह अब तक का सबसे बड़ा फाइनेंशियल फ्रॉड है। सुशांतो रॉय पूछताछ से भाग गया है और उसे भगोड़ा घोषित करने की तैयारी चल रही है।

चार्जशीट में इसके अलावा जेपी वर्मा, अनिल अब्राहम और कई अन्य अधिकारियों के नाम शामिल हैं। ईडी का कहना है कि गांव-गांव एजेंट भेजकर निवेशकों को भरोसे के नाम पर फंसाया गया और पैसा वापस नहीं किया गया।

अब कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट (NBW) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ईडी ने इसे “भरोसे की छवि के नाम पर गरीबों को ठगने का संगठित मॉडल” बताया है।

Related Articles

Back to top button