Shivpal Yadav Podcast: मैं कभी मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था!….शिवपाल यादव का पॉडकास्ट में बड़ा दावा

पॉडकास्ट में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कई राजनीतिक और व्यक्तिगत मामलों पर खुलकर बातचीत की

Shivpal Yadav Podcast: सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव….समाजवादी पार्टी का वो मुख्य चेहरा है….जिन्होंने पार्टी को ऊपर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है….इस बार शिवपाल यादव ने बहुत बड़े-बड़े और चौंकाने वाले खुलासे किए है….और उनके इन खुलासों से राजनीति गलियारों में हलचल सी मच गई है…हर तरफ इसी की चर्चाएं चल रही है….दरअसल, भारत समाचार में हुए पॉडकास्ट में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कई राजनीतिक और व्यक्तिगत मामलों पर खुलकर बातचीत की….. इस दौरान उन्होंने कई ऐसे खुलासे किए, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए है…..

सपा के दिग्गज नेता शिवपाल के किए गए खुलासों में एक खुलासा ये भी किया गया कि वो कभी-कभी मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे….जी हां सही सुना है आपने दिग्गज नेता शिवपाल यादव ने पॉडकास्ट में दावा किया है कि वो कभी भी मुख्यमंत्री बनना ही नहीं चाहते थे…

पॉडकास्ट में शिवपाल यादव से सवाल पूछा गया कि एक पक्ष यह कहता है कि आप नेताजी के उत्तराधिकारी थे….और स्वयं को मानते थे और आप को लगता था कि नेताजी नहीं बनेंगे तो मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। क्या आप बनना चाहते थे?….

मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर ही शिवपाल यादव ने बहुत बड़ी बात कहते हुए कहा कि नहीं ये मन में नहीं था…अगर यह बात आती तो आप लोगों को तो पता चल ही जाता….लोगों के बीच भी तो हम रहते थे…. कभी मेरे मुंह से सुना और अब देखिए मैं…इस बात को नेता जी के सामने कह देता तो नेता जी जरूर सोचते…

Related Articles

Back to top button