
बागपत: बागपत में आपको हैरान कर देना वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। जहां जिंदा रहते किसी ने बुजुर्ग महिला का दर्द नहीं देखा और ना ही सुना, जबकि वह बचाव ले लिए परिवार से लेकर गांव के लोगों से भी मदद मांग चुकी थी। लेकिन बुजुर्ग महिला को मौत के बाद वायरल हुई वीडियो चीख चीखकर गवाही दे रही हैं। बुजुर्ग दादी को उसके ही पोते ने घसीट घसीटकर पिटाई की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि ये दो महीने पुराना है, लेकिन पुलिस ने आरोपी पोते फरमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं। ओर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बागपत जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बसौद गांव की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला मीदन पर जिंदा रहते हुए इतने जुल्म ढहाए जा रहे थे। जिसका वायरल वीडियो सामने आया, जिसमें बुजुर्ग महिला को युवक बेरहमी से पिटाई करता दिख रहा है। पुलिस की जांच करने पर पता चला कि यह वीडियो बसौद गांव का है। बसौद गांव का युवक फरमान अपनी दादी मीदन के साथ मारपीट कर रहा है। उस वीडियो में बचाव के लिए हाथ जोड़ रही हैं। और वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति से मदद भी मांग रही हैं। इसके बाद भी किसी ने मदद नहीं की और फरमान अपनी दादी को घसीट घसीटकर पीट रहा है। पुलिस ने गांव में जाकर छानबीन की तो पता चला कि घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हई यह घटना दो महीने पुरानी है और मीदन की आठ दिन पहले मौत हो चुकी है। मीदन की मौत के बाद वीडियो परिवार के किसी सदस्य ने वायरल कर दी।
पुलिस को ग्रामीणों ने मीदन की सामान्य मौत होने की बात बताई है, मगर यह भी बताया कि मीदन के साथ पोता मारपीट करता रहता था। पुलिस के अनुसार मारपीट करने के मामले में फरमान को गिरफ्तार किया गया।









