Shivpal Yadav Podcast: ठाकुरों के सबसे बड़े नेता हैं राजा भैया….शिवपाल यादव पॉडकास्ट में बोले

इसी बीच पॉडकास्ट में शिवपाल यादव ने राजा भैया को लेकर बहुत बड़ा बयान दे दिया….शिवपाल यादव ने पॉडकास्ट में कहा कि देखिए राजा भैया

Shivpal Yadav Podcast: भारत समाचार के पॉडकास्ट में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कई राजनीतिक और व्यक्तिगत मामलों पर खुलकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई ऐसे खुलासे किए, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गए है….पॉडकास्ट में किए गए खुलासे वाले वीडियो अब पूरे सोशल मीडिया पर वायरल है….पूरे सोशल मीडिया पर सपा नेता शिवपाल यादव का पॉडकास्ट चर्चाओं में बना हुआ है…नेता जी को याद करते हुए उन्होंने अखिलेश यादव का भी जिक्र करते हुए कई बाते बोंली….

इसी बीच पॉडकास्ट में शिवपाल यादव ने राजा भैया को लेकर बहुत बड़ा बयान दे दिया….शिवपाल यादव ने पॉडकास्ट में कहा कि देखिए राजा भैया एक तरह से जैसे ठाकुर की बात चलें.ठाकुरों में अभी उससे बड़ा आदमी तो कोई बीजेपी में नहीं है…तो उसे मंत्री बनाना चाहिए था….ठाकुरों के सबसे बड़े नेता राजा भैया ही हैं….

राजा भैया को लेकर शिवपाल यादव का ये बयान चर्चाओं में है….

आप भी पूरा पॉडकास्ट नीचे दिए गए वीडियो लिंक पर देख सकते है….

Related Articles

Back to top button