Shivpal Yadav Podcast: ”मायावती का भी नार्को करवाओ और मैं भी अपना नार्को करवाऊंगा”….शिवपाल ने ऐसा चैलेंज क्यों दिया था?….अब खुला राज

जब शिवपाल यादव से अपनी सबसे बड़ी विरोधी यानी की मायावती को लेकर और उनपर लगे घोटालों और यौन शोषण के आरोपो को लेकर सवाल पूछा

Shivpal Yadav Podcast: यूपी के सियासी गलियारों में इस वक्त भारत समाचार पर हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का पॉडकास्ट चर्चाओं में बना हुआ है….भारत समाचार के पॉडकास्ट में शिवपाल यादव ने अपने जीवन और राजनीति से जुड़े कई किस्सों का जिक्र किया….उन्होंने पॉडकास्ट में ऐसे ऐसे खुलासे कर दिए,जिसको जानने के बाद लोग चौंक गए है…कि ऐसा भी कुछ हुआ था…..शिवपाल यादव ने अपने पुराने दौरे के कई किस्सों का जिक्र किया….इस पॉडकास्ट में शिवपाल यादव ने हर एक मुद्दे पर खुलकर बातें की….और पॉडकास्ट में स्वर्गीय नेता जी,अखिलेश यादव, मायावती,सीएम योगी और राजा भैया अमित शाह समेत कई बड़े लोगों का जिक्र किया….इन लोगों से जुड़े कई घटनाक्रम के बार में भी उन्होंने बताया……

इस बीच में सवाल पूछे जाने पर शिवपाल यादव ने साल 2007 में हुए उस किस्से का जिक्र किया जब उनपर घोटालों और यौन शोषण के आरोप लगे थे…..

चलिए पूरी बात बताते हैं दरअसल, जब शिवपाल यादव से अपनी सबसे बड़ी विरोधी यानी की मायावती को लेकर और उनपर लगे घोटालों और यौन शोषण के आरोपो को लेकर सवाल पूछा गया तो इन सभी का जवाब देते हुए शिवपाल यादव ने कहा- तो देखिए हम लोगों ने कोई ऐसा काम नहीं किया सरकार में रहकर. और कोई ऐसा आरोप भी नहीं लगा..हम लोगों ने इतने काम किए….इतने ज्यादा काम किए कि कोई आरोप भी नहीं लगा सकता…फाइले अगर खोली भी गई तो निकला क्या?

साल 2007 में मायावती द्वारा लगाए आरोपों का जवाब देते हुए शिवपाल यादव ने आगे कहा कि मैंने विधानसभा में भी और प्रेस में भी बोला था,जांच करा लो…और मैंने कहा जांच पहले नार्को टेस्ट कराओ और मेरी शर्त यह है कि पहले नेता सदन का नार्को टेस्ट हो,तो फिर नेता विरोधी दल का मैं विरोधी दल भी रहा हूं उस समय….

शिवपाल यादव ने कहा कि- मैं तो तैयार था….नार्को टेस्ट करा लो….उन्होंने साफ किया कि पहले मुख्यमंत्री का टेस्ट हो…और जिस आईपीएस अधिकारी ने आरोप लगाया उसका भी टेस्ट हो….और फिर मेरा टेस्ट हो…..

पूरा पॉडकास्ट इस वीडियो लिंक में

Related Articles

Back to top button