Politics News: क्या 2027 का चुनाव समाजवादी पार्टी से लड़ेंगे अवध ओझा सर?

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल हो गई है….और ओझा सर की इस तस्वीर के लोग कई सियासी मायने निकाल रहे है

डिजिटल स्टोरी—– अवध ओझा…उनको कौन नहीं जानता है….मशहूर कोचिंग टीचर….जिनके अनगिनत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं…..जिनमें कभी वो पढ़ाई की बात करते है….तो कभी बच्चों को दुनियादारी सिखाते हुए दिख जाते है….दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद से अवध ओझा सर बीते कई महीनों से सियासत से दूर ही दिखाई दे रहे है….

पर इन दिनों उनकी एक तस्वीर ने यूपी के सियासी गलियारों में तहलका मचा कर रख दिया है….दरअसल, उनकी एक तस्वीर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी के प्रमुख के साथ की है….यानी की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल हो गई है….और ओझा सर की इस तस्वीर के लोग कई सियासी मायने निकाल रहे है…..

कुछ लोग उनकी इस तस्वीर को साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है…..क्योंकि ओझा सर मूल रुप से UP के गोंडा के निवासी है…..और प्रदेश में सियासी गलियारों में चुनावी बिसात तो अभी से बिछ रही है….ऐसे में अवध ओझा का सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करना अलग ही संदेश दे रहा है…..

इस मुलाकात को लेकर अवध ओझा सर का एक बयान भी वायरल हुआ है…..जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की है…उन्होंने क्या तारीफ की है…आपको वो भी बता देंते हैं…..

अवध ओझा ने अपने बयान में कहा कि अखिलेश यादव जी पूरे भारत के नेताओ में से मेरे सबसे प्रिय नेता है….तो जब भी वो मुझे किसी बात का आदेश करेंगे तो मैं उसका पालन करूंगा….पहली बार ऐसा कोई नेता मिला है….जो मुझसे 3 घंटे तक सिर्फ शिक्षा पर ही बात करता है…..

खैर अवध ओझा को बीते दिल्ली के चुनाव में निराशा ही हाथ लगी थी….वहां तो उनका जादू नहीं चल पाया…..पर अगर 2027 में होने वाले चुनाव में उन्हें सपा से अगर टिकट मिलता है….तो ये देखना काफी दिलचस्प होगा……

Related Articles

Back to top button