नेपाल में बड़ा राजनीतिक बदलाव, सुशीला कार्की अंतरिम प्रधानमंत्री बनेंगी

नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकीं सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने पर सहमति बन गई है। सूत्रों के अनुसार, वह आज शाम 8:30 बजे राष्ट्रपति से शपथ लेंगी।

नेपाल में बड़ा राजनीतिक बदलाव हुआ है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने संसद को भंग कर दिया है। लंबे समय से चल रहे विरोध-प्रदर्शन और राजनीतिक संकट के बीच यह कदम उठाया गया।

अब नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकीं सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने पर सहमति बन गई है। सूत्रों के अनुसार, वह आज शाम 8:30 बजे राष्ट्रपति से शपथ लेंगी।

हालांकि संसद भंग की सिफारिश को औपचारिक मंजूरी मिली है या नहीं, इस पर अभी स्पष्टता नहीं है। आंदोलनकारी समूह और काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने भी संसद भंग और सुशीला कार्की के नाम पर समर्थन जताया है।

विशेषज्ञ इसे नेपाल की राजनीति में एक ऐतिहासिक मोड़ मान रहे हैं।

Related Articles

Back to top button