Heer Express Review: दिल छू लेने वाली फिल्म है ‘हीर एक्सप्रेस’…आप भी बड़े पर्दे पर जरूर देखिए

इसको देखने में बिल्कुल भी देरी न करें….और फैमिली वाली फिल्म है..आपको देखकर मजा आ जाएगा….

Heer Express Review: हिंदी फिल्मों के शौकीन है और आपको भी फिल्में देखने का शौक है तो एक और शानदार फिल्म बड़े पर्दे पर आ चुकी है…इसको देखने में बिल्कुल भी देरी न करें….और फैमिली वाली फिल्म है..आपको देखकर मजा आ जाएगा….

चलिए अब बता देते हैं कि हम किस फिल्म की बात कर रहे है….उस फिल्म का नाम है हीर एक्सप्रेस.

सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई नई फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ ने फैमिली और कॉमेडी का मज़ेदार मिश्रण पेश किया है। फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं दिविता जुनेजा, जिनके साथ स्क्रीन पर प्रीत कमानी, आशुतोष राणा, संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर जैसे अनुभवी कलाकार भी नजर आए हैं।

भारतीय सिनेमा में फैमिली ड्रामा हमेशा दर्शकों के दिलों में जगह बनाता आया है, और ‘हीर एक्सप्रेस’ इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाती है। फिल्म का सबसे खास पहलू है कि इसमें हास्य और मनोरंजन के तत्व इतने प्राकृतिक ढंग से बुने गए हैं कि दर्शक पूरी फिल्म में एंटरटेनमेंट महसूस करते हैं।

कहानी की बात करें तो फिल्म की नायिका हीर, एक साधारण सी लड़की है, जिसे उसके दो मामाओं ने पाला है। हीर खाना बनाने में माहिर है और उसके जादुई हाथों का खाना खाने वाला तुरंत अपने गांव लौट जाता है। हीर अपने इस टैलेंट को दुनिया तक पहुँचाना चाहती है, जो उसके माता-पिता का भी सपना था। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब हीर लंदन जाती है और वहाँ प्रीत से मिलती है। दोनों के बीच प्यार पनपता है, लेकिन इसके बाद आशुतोष राणा के किरदार की एंट्री कहानी में नया मोड़ लाती है।

‘हीर एक्सप्रेस’ एक हल्की-फुल्की, दिल छू लेने वाली और मनोरंजक फिल्म है, जो फैमिली ऑडियंस के लिए परफेक्ट है।

Related Articles

Back to top button