Rise and Fall vs Bigg Boss 19: टीआरपी के रेस में राइज एंड फॉल दे रहा सलमान के शो को टक्कर

‘बिग बॉस 19’ में सलमान खान हर ‘वीकएंड का वार’ में कंटेस्टेंट्स को जगा कर एक्टिविटी करवाते हैं, लेकिन दर्शक मानते हैं कि वहां प्लानिंग ज्यादा है

Rise and Fall vs Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19 ‘ जब-जब कलर्स पर आता है…टीआरपी के मामले में बाजी मार जाता था….पर इस बार सलमान खान के होस्ट करने के बाद ‘बिग बॉस 19 ‘ वो जादू करके नहीं दिखा पा रहा है..उसके अब एक ही वजह है…पर जो लोग बिग बॉस को फोलो करते है वो सोच में डूबे हुए है आखिर ऐसा कैसे हो गया है कि बिग बॉस टीआरपी के मामले में पिछड़ रहा है…..चलिए अब बताते हैं आखिर बिग बॉस क्यों रेटिंग में पिछड़ने लगा है…..और एक दूसरा शो है जो मामले में बाजी मारने लगा है….वो भी सेम रिएलटी वाले टेस्ट को लेकर आया है….इस शो में भी सेलिब्रिटिज है….गेम है और गाना और मनोरंजन भी है…जी हां उस शो का नाम है राइस एंड फॉल…..

इस शो ने बिग बॉस को ऐसी टक्कर दे दी है….कि पैसे तो पैसे…कंटेस्टेंट भी उस शो के ज्यादा मजेदार लोगों को लग रहे है….क्योंकि राइस एंड फॉल में भोजपुरी के एक मेगा स्टार भी है…

एक रिपोर्ट के अनुसार, अशनीर ग्रोवर का नया शो ‘राइज एंड फॉल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon MX Player पर धमाल मचा रहा है। शुरूआत के कुछ ही हफ्तों में इस शो ने 38 लाख (3.8 मिलियन) व्यूज हासिल कर ‘बिग बॉस ओटीटी’ को पीछे छोड़ दिया है। ‘बिग बॉस ओटीटी’ का यही सीजन सलमान खान के होस्टिंग में शुरू हुआ था और पहले हफ्ते में इसे 24 लाख (2.4 मिलियन) व्यूज मिले थे।

शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो कीकू शारदा, धनश्री वर्मा, अर्जुन बिजलानी और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं। वहीं, ‘बिग बॉस 19’ में सलमान खान हर ‘वीकएंड का वार’ में कंटेस्टेंट्स को जगा कर एक्टिविटी करवाते हैं, लेकिन दर्शक मानते हैं कि वहां प्लानिंग ज्यादा है और असली मनोरंजन कम दिख रहा है।

वीकएंड का पावर प्ले
‘राइज एंड फॉल’ के होस्ट अशनीर ग्रोवर ने हाल ही में ‘वीकएंड का पावर प्ले’ में दर्शकों को खुशखबरी दी। उन्होंने कहा, “हमारे स्पॉन्सर बढ़ रहे हैं, इसका मतलब ये है कि पैसे ज्यादा आ रहे हैं। और पैसे तभी आते हैं जब शो सच में अच्छा चल रहा हो। पिछले हफ्ते हम नंबर वन शो बने।” अशनीर ने हाई टीआरपी का श्रेय पवन सिंह को दिया।

शुरूआत से ही इस शो की तुलना ‘बिग बॉस’ से की जा रही है, और आंकड़े बताते हैं कि ओटीटी पर ‘राइज एंड फॉल’ ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है। इस सफलता ने साबित कर दिया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन की दुनिया में नए और क्रिएटिव शो भी बड़े शो को टक्कर दे सकते हैं।

Related Articles

Back to top button