Mahavatar Narsimha: ‘महाअवतार नरसिम्हा’ ने मचाया धमाल, नेटफ्लिक्स पर कर रहा नंबर 1 पर ट्रेंड

महाअवतार सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा यह फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर चुकी है और अब ओटीटी पर भी इतिहास रच रही है।

Mahavatar Narsimha: एनीमेशन वाली फिल्में देखना पसंद है तो आपने हाल ही में रिलीज हुई एनीमेशन में एक धाकड़ फिल्म जरुर देखी होगी….जी हां इस फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही बहुत सारे रिकॉर्ड बना दिए थे….फिल्में हर किसी ने खूब पसंद किया था….इस फिल्म ने जो कमाई की थी वो भी काबिले तारीफ थी….

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस की एनिमेटेड फिल्म महाअवतार नरसिम्हा भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का विषय बन गई है। महाअवतार सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा यह फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर चुकी है और अब ओटीटी पर भी इतिहास रच रही है।

फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के बाद से लगातार दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है और 24 घंटे से ज्यादा वक्त से नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। इससे पहले अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा नंबर 1 पर थी, लेकिन अब महाअवतार नरसिम्हा ने उसे पछाड़ दिया है।

महाअवतार सिनेमैटिक यूनिवर्स का बड़ा प्लान
होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइजी का पूरा लाइनअप जारी किया है। आने वाले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा बड़े पैमाने पर दर्शकों के सामने पेश की जाएगी।

इस यूनिवर्स की शुरुआत महाअवतार नरसिम्हा (2025) से हुई है। इसके बाद क्रमशः आएंगी—

महाअवतार परशुराम (2027)

महाअवतार रघुनंदन (2029)

महाअवतार द्वारकाधीश (2031)

महाअवतार गोकुलानंद (2033)

महाअवतार कल्कि पार्ट 1 (2035)

महाअवतार कल्कि पार्ट 2 (2037)

Related Articles

Back to top button